बालाघाट (ईएमएस). नगर में नवनिर्मित हॉकी एस्ट्रो टर्फ में सामाजिक सहभागिता गतिविधि के तहत शीतल पेयजल के लिए आरओ प्लांट सह वॉटर प्लांट स्थापित किया गया है। मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने सामाजिक भागीदारी के तहत प्राप्त हुए वॉटर कूलर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 मार्च को 7.26 करोड़ की लागत से बने एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया था। सामाजिक भागीदारी सीएसआर गतिविधि के तहत समाजसेवी सोहन वैद्य और राजेश पाठक के माध्यम से लगभग एक लाख रुपये की लागत से ये वाटर कूलर और आरो प्लांट एस्ट्रो टर्फ मैदान में लगया गया है। आरओ प्लांट और वॉटर कूलर दोनों की 120-120 लीटर प्रति घंटा की क्षमता के साथ शीतल पेयजल प्रदान कर सकेगा। इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी, जिला खेल अधिकारी चौरसिया, समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी व विजय वर्मा की उपस्थिति में जिले के खिलाडिय़ों को समर्पित किया गया। भानेश साकुरे / 18 मार्च 2025