मनोरंजन
19-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की एक फिल्म ऐसी भी थी जो पूरी तरह बनने के बावजूद कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म का नाम बंदा ये बिंदास है था, जिसे दिवंगत निर्देशक रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में गोविंदा के साथ लारा दत्ता और तब्बू भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। हालांकि, हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म कंपनी द्वारा किए गए कानूनी मुकदमे के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकी और मेकर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदा ये बिंदास है की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी और इसे रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा था। लेकिन तभी हॉलीवुड फिल्म माय कज़िन विन्नी (1992) के निर्माताओं ने आरोप लगाया कि यह फिल्म उनकी स्क्रिप्ट की अनऑफिशियल कॉपी है। इस मामले को लेकर 20वी सेंचुरी फॉक्स (अब डिज्नी के स्वामित्व में) ने भारतीय फिल्म निर्माताओं पर कॉपीराइट उ7घन का केस कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी भारतीय फिल्म को हॉलीवुड के निर्माता कोर्ट में ले गए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार 20 वीं सेंचुरी फॉक्स ने इस कानूनी लड़ाई में 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) का दावा किया था। हालांकि, मामले को अदालत के बाहर 2 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 1.73 करोड़ रुपये) में सुलझा लिया गया। बावजूद इसके, फिल्म को कभी रिलीज नहीं किया गया। 2014 में निर्देशक रवि चोपड़ा के निधन के बाद भी फिल्म को दोबारा रिलीज करने की कोई कोशिश नहीं की गई। इस घटना से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि इससे यह स्पष्ट हुआ कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करना महंगा साबित हो सकता है। वहीं, गोविंदा के प्रशंसकों को भी इस फिल्म को देखने का मौका नहीं मिला। अगर बंदा ये बिंदास है रिलीज होती, तो यह उनके करियर की एक और शानदार कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती थी। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया है। सुदामा/ईएमएस 19 मार्च 2025