क्षेत्रीय
19-Mar-2025


धार(ईएमएस)। धार के थाना पीथमपुर क्षेत्र के सेक्टर नंबर 01 में एक 10 साल का बालक मिला है जो अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है एवं अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 19-03-2025 को रात्रि 02:26 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पीथमपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विवेक सिंह परिहार पायलेट दीपक गेहलोद ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 10 वर्षीय बालक बोलने में असमर्थ था, एफ आर व्ही स्टाफ द्वारा आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी । एफ आर व्ही स्टाफ को जानकारी प्राप्त हुई कि बालक बगदून में सेक्टर नंबर 03 टाटा स्टील चौराहे के पास रहता हैं। एफ आर व्ही स्टाफ बालक को अपने साथ लेकर बगदून पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालक को उसके परिजन के सुपुर्द किया। जुनैद / हरि / 19 मार्च, 2025