क्षेत्रीय
28-Mar-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजिम पुलिस ने 590 नग नाइट्रोटेन टेबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि नशीली दवाओं की बड़ी खेप की डील होने वाली है। इस सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओडिशा के खड़ियार रोड निवासी पीयूष गोस्वामी को रंगे हाथों धर दबोचा। वह इन नशीली गोलियों की खरीदी कर रहा था। पूछताछ में पीयूष गोस्वामी ने रायपुर निवासी निखिल फुले का नाम उगला, जो इस गोरखधंधे का मुख्य सप्लायर था। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए निखिल फुले को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों के पास से कुल 590 नाइट्रोटेन गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि नशे के इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 मार्च 2025