रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ‘टीम प्रहरी’ ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया। नगर निगम के सभी जोनों में एक साथ कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाए गए, जिससे यातायात सुगम और व्यवस्थित हो गया। अभियान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन और अपर आयुक्त पंकज के शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक आभाष मिश्रा समेत जोन कमिश्नरों और निगम अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत जोन 7 में बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा ने समता कॉलोनी भैंसथान मैदान के पास शासकीय संपत्ति पर अवैध विज्ञापन चस्पा करने पर फन फेयर प्रबंधक पर 20,000 रुपए का जुर्माना ठोका। साथ ही शपथ पत्र देने और जुर्माना तत्काल निगम कोष में जमा कराने के निर्देश दिए गए, अन्यथा एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। जोन 5 में आमापारा चौक पर फ्लैक्स और अतिक्रमण हटाया गया, जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। जोन 10 में डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट के सामने और कौशल्या विहार गेट से अटल परिसर चौक तक अवैध कब्जे हटाए गए। जोन 8 में सरोना क्षेत्र में सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री (रेत) को जब्त किया गया। जोन 4 एवं मुख्यालय उडनदस्ता ने डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से जयस्तंभ चौक तक सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यातायात पुलिस बल की मौजूदगी में सभी जोनों में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया, जिससे नागरिकों को तत्काल राहत मिली। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा, और भविष्य में अतिक्रमण या स्वच्छता से खिलवाड़ करने वालों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 मई 2025