राज्य
28-Mar-2025
...


- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर करते थे ठगी भोपाल(ईएमएस)। साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले पांच आरोपियों को बिहार पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की राजधानी में रहने वाले फरियादी आनंद सिंह (परिवर्तित नाम) ने 28 जुलाई 2024 को लिखित शिकायत करते हुए बताया की अप्रैल 2024 माह के आखिर में अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सअप ग्रुप सी57 एक्सेल स्टूडेंट में जोड़ा था। उसके बाद उस ग्रुप में शेयर मार्केट में रकम इन्वेस्ट करने के नाम पर बात हुई। अलग- अलग चार मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये महिला से इन्वेस्ट के संबंध में बात होने पर उसने बताया की हमारी कंपनी एक्सेल में रकम इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक प्रॉफिट कमाया जा सकता है। उसके बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिये उस महिला के द्वारा फरियादी को एसीवीवीएल ऑनलाइन नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजी। उस लिंक को डाउनलोड करने पर उसे उपयोग करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड दिया गया था। पैसे जमा करने के लिये वाट्सअप पर अकाउंट नंबर दिया जाता था। और उस अकाउंट में रकम जमा करने पर जमा की रसीद व्हाट्सअप ग्रुप एक्सेल अकाउंट ओपनिंग ग्रुप 580 पर भेजी जाती थी। उनके जाल में फंसे फरियादी ने 21 मई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपये जमा कर दिये थे। । इसके बाद जब फरियादी ने वॉलेट से अपनी मुनाफे की रकम निकालनी चाही तब उसे बताया गया कि प्रॉफिट का 20 प्रतिशत आपको जमा करना होगा तब आप अपना पैसा निकाल सकेंगे। इस तरह शातिरो ने फरियादी से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर एक करोड़ 22 लाख से अधिक की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तकनीकी जॉंच करते हुए धोखाधड़ी में इस्तेमामल किये गये व्हाटसएप मोबाइल नंबर, एक्सेल ऑनलाइन नाम के एप्लीकेशन, जिन बैंक खातों में रकम जमा की गई उन एकांउट की जॉच के बाद मामला कायम किया गया। *ऐसे पकड़ मे आये खाता देने वाले शातिर साइबर क्राईम जिला भोपाल की टीम ने तकनीकी एनालिसिस के दौरान पर हाथ लगे सुरागो के आधार पर ठगी की रकम जमा कराने के लिये इस्तेमाल किये गये फर्जी बैंक खातो को बेचने वाले आरोपियों मुस्तफा मुशारफ हुसैन पिता अल्ताफ हुसैन, निहार आलम पिता जहांगीर आलम ओर आशीफुल हक पिता अमीनुर हक को कूच बिहार से और तामस गणेश शेडमाके पिता गणेश शेडमाके , पिन्टू सुरेश सिंह बैस पिता सुरेश सिंह बैंस को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से टीम ने 6 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 12 एटीएम, 2 चेकबुक , 1 बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जप्त किये है। *ठगोरे ऐसे करते थे जालसाजी अफसरो ने बताया की आरोपी लोगों को फर्जी शेयर ट्रेडिंग एसीवीवीएल ऑनलाइन नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजकर उसे डाउनलोड कराते और यूजर आईडी. पासवर्ड बनवाकर कम समय में अधिक मुनाफा देने के नाम पर शेयर ट्रेडिंग करने का कहते हुए फर्जी खातो मे पैसा जमा करवा लेते थे। उसके बाद फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप मे अधिक मुनाफा दिखाते। जब जाल में फंसा पीडित पैसे निकालने का कहता तब ठग टैक्स के नाम पर और पैसो की मांग करते थे। ऐप पर अधिक पैसा जमा होने पर उसका विड्रॉल बंद कर देते थे। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बैंक खाते खुलवाकर उसे 50 हजार में साइबर अपराधियों को बेच देते और उन खातों में ठगी की रकम आने पर अन्य बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते थे इसके लिए आरोपियों को प्रति लेन-देन के हिसाब से रकम मिलती थी। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 28 मार्च