क्षेत्रीय
28-Mar-2025


- प्लेटफॉर्म पर पति के साथ सो रही थी महिला भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा मुरारी मुझल पिता उमाचरण मुद्दल ( 30) ने प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया की वे दतिया जिले के भांडेर तहसील में स्थित ग्राम खिरया कांडोर में रहते हैं। कुष्णा मुरारी मुठ्ठल अपनी उनकी पत्री का पेपर होने के कारण 27 मार्च को भोपाल आए थे। पेपर सुबह होना था इसलिए पति-पत्नी रात के समय आ गए ओर एक नंबर प्लेटफॉर्म के इटारसी जंक्शन की तरफ से आने वाली ट्रेन के सिरे पर जाकर सो गए। अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे कृष्णा मुरारी मुद्वल की पनी को अहसास हुआ कि उसके गले में पहना 50 हजार कीमत का लॉकेट नहीं हैं। अज्ञात आरोपी ने सोते समय हाथ की सफाई दिखाते हुए लॉकेट चोरी कर लिया। वहीं भोपाल जीआरपी ने मनीषा की शिकायत पर चोरी का दूसरा मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि वह हरिद्वार से मुंबई की यात्रा करने के दौरान उसका बैग चोरी चला गया। उसमें दो आईफोन के साथ ही नकदी रखी थी। यह मामला झांसी में दर्ज किया जाना था। जिसके चलते जीरो पर कायमी कर केस डायरी पुलिस ने वहां भेज दी थी। लेकिन झांसी जीआरपी ने प्रकरण दर्ज करने से इंकार करते हुए केस डायरी वापस भोपाल जीआरपी को भेज दी जिसके बाद भोपाल जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 28 मार्च