नई दिल्ली (ईएमएस)। दुबई से ऑपरेट हो रहे लग्जरी गाड़ी चोरी करने और उसे ठिकाने लगाने वाले सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत पुलिस ने यूपी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब और वेस्ट बंगाल के कई शहरों में छापेमारी कर सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की शिनाख्त यूपी के मैनपुरी निवासी राज बाबू उर्फ आकिब, कोलकाता के सुमित जालान, शैलेंद्र शॉ, अरका भट्टाचार्य, मेरठ के मोहम्मद रईस, बदायूं के सागिर अहमद और जयपुर के रवि कुलदीप के तौर पर हुई है। इनसे आठ लग्जरी गाड़ियां रिकवर हुई हैं। गिरफ्तारी से दस केस सॉल्व हुए हैं। अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की टीम ने गाड़ी चोरी के मामलों की जांच के दौरान पाया कि गाड़ी चोरी का एक हाई-प्रोफाइल रैकेट सक्रिय है। इसे शातिर ऑटोलिफ्टर ख्वाजा सारिक हुसैन उर्फ शारिक साटा अपने भतीजे आमिर पाशा के साथ दुबई से ऑपरेट कर रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/28/मार्च /2025