क्षेत्रीय
30-Mar-2025


बिलासपुर (ईएमएस)। रंग महल के पास शनिवार दोपहर एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया। शिकायतकर्ता राकेश बंसोड ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन आरती बंसोड, जो ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं, घर लौट रही थीं, तभी राज सारथी और भोला सारथी ने रास्ता रोककर अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। राज सारथी ने महिला को बाएं कान के नीचे थप्पड़ मारा, जिससे उसे दर्द हो रहा है। घटना को कई स्थानीय लोगों ने देखा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 30 मार्च 2025