कटनी-(ईएमएस) डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती पर शहर में विशाल जुलूस निकाला गया।जिला अजाक्स के सायुक्त तत्वावधान में भीम आर्मी,गोडवाँना उत्थान समिति,ओबीसी महासभा,जयस,जेएसयू,कोल ट्राइबल फ़ाउंडेशन सहित एक दर्जन से ज़्यादा संगठनों ने रैली के दौरान भाग लिया।महिला पुरुष हाथों में नीले झंडे व बाबा साहेब की तस्वीर लेकर जय भीम के नारे लगाते दिखे।रैली जुलूस की शुरुआत मुख्य रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक,झंडा बाज़ार गाँधी द्वार,मिशन चौक,बरगवाँ से होकर माधवनगर गेट के सामने हाउसिंग बोर्ड स्तिथ खेल मैदान में आयोजित जनसभा में तब्दील हुई।आयोजित सभा के दौरान मुख्य अतिथी के रूप में शारदा प्रसाद कुंडे(सेवा निर्वत्त) मोज़ूद रहे,जहाँ पर जिले के संपूर्ण अजाक्स के जिला पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी का सम्मान किया गया।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स के नवागत जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे द्वारा की गई।श्री धुर्वे ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को ईश्वर का अवतार बताया उन्होंने एक वर्ग पर नहीं सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए भारत को अनूठा संविधान लिखकर सौंपा।जिसमे महिला,पुरुष एवम् बच्चों को समान अधिकार दिया है।वही अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी ने भी बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की उपलब्धियों पर गर्म जोशी के साथ अपनी बात कही,श्री चौधरी ने बाबा साहेब के अहसानों को कभी न चुका पाने की बात जनसमूह के बीच कही उनके द्वारा दलित,आदिवासियो एवम् पिछड़ो को संविधान में दी गई प्रदत्त शक्तियों के विषय में बताया।ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश लोधी ने पिछड़े वर्ग को जागने की बात कही पिछड़ा वर्ग समुदाय को जो भी हासिल हो रहा हैं वह भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की बदौलत है।बाबा साहेब ने संविधान में दलित आदिवासियो व पिछड़ो को दिये हुए अधिकारो के कारण ही स्वतन्त्रता से पढ़ाई कर नौकरी पेशा का कार्य कर रहे है।इसके पूर्व दलित पिछड़ा वर्ग ग़ुलामी की ज़ंजीरो में जकड़ा रहा है।क्रांति कुंवर सिंह मरावी एवम् मृत्युंजय सिंह धुर्वे ने शिक्षित बनने व संगठित रहने की बात कही।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने सभी वर्ग के लिये कार्य किए है।उनका एहसान भारत का कोई भी नागरिक नहीं चुका सकता। आयोजित कार्यक्रम के दौरान हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे । (ईएमएस कटनी)अनिल दीवान