मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर और रॉजस्थान रॉयलस के कोच राहुल द्रविड़ पैर में चोट के बाद भी आजकल आईपीएल में अपनी जिम्मेदारी निभाते दिख रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में भी वह बैशाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों से भी हाथ मिलाया हालांकि इससे पहले विराट कोहली ने उनसे आग्रह किया था कि वे ऐसी हालत में मैदान पर न जाएं पर द्रविड़ ने कोहली की भावुक अपील को मानने के बजाय खेल भावना को ऊपर रखा। वह मैदान पर गए और खिलाड़ियों से मिले। द्रविड़ के इस जज्बे ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। द्रविड़ को पैर में चोट बेंगलुरु में आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेट खेलते समय लगी थी, लेकिन इसके बावजूद वह अपने टीम के अभ्यासा सत्र में भी पूरी पर मैदान पर रहे। राजस्थान और आरसीबी मैच से पहले कोहली और द्रविड़ की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इससे पहले हुए सीएसके के मैच में महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने भी द्रविड़ से मुलाकात की थी। द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व कप्तानी और कोच रहे हैं और सभी खिलाड़ी उनका बेहद सम्मान करते हैं।