बरगी विधायक ने शराब माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा जबलपुर, (ईएमएस)। जिलें की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बरगी में नर्मदा किनारे गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह ने महिलाओं का साथ में लेकर शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| गत दिवस विधायक नीरज सिंह ने महिलाओं के साथ 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के जरिए ग्रामीण के नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया वहीं प्रशासन पर भी दबाव बनाया गया कि घर घर जाकर शराब बेचने पर कार्रवाई की जाए| इतना ही नहीं अवैध रुप से शराब बेचने वालों के घर पर भी दस्तक दी और उन्हें यह अवैध काम छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान भी किया गया हैं| विधायक ने ग्रामीणों से इस दौरान संवाद भी किया| जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावशाली बन गया। यात्रा के दौरान विधायक नीरज सिंह ने गांव में चौपाल भी आयोजित की जहां गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं से सुझाव भी मांगे गए। जहां एक-एक करके कई महिलाओं ने विधायक को सुझाव दिए। कई महिलाओं का कहना था कि नशे के चलते गांव के एक तिहाई से ज्यादा लोग बर्बाद हो चुके हैं। जिस उम्र में बच्चों को पढ़ना चाहिए वह नशे की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान महिलाओं ने शराब माफिया द्वारा गांव गांव शराब पहुंचाने की भी शिकायत की| बताया गया कि चरगवां, शहपुरा, बेलखेड़ा और गंगई बरखेड़ा जैसे स्थानों की शराब दुकानों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब की खेप गांव-गांव पहुंचाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। सुनील साहू / मोनिका / 15 अप्रैल 2025/ 06.05