क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया इलाके में क्रिकेट खेलते समय बॉल उठाने गये नाबालिग पैर बिजली के खुले तार पर पड़ गया। करंट का तगड़ा झटका लगने से वो मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया। हालांकि उसे फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ग्राम अजबपुरा में रहता में रहने वाले विक्रम गुर्जर निजी काम करते है। उनका 16 साल का बेटा नीरज गुर्जर रोजाना की तरह बीते दिन करणपुरा गांव के पास स्थित मैदान में अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेलते समय वह बाल उठाने के लिए मैदान के किनारे दीवार के पास गया था। बाउंड्री के पास बिजली के टूटे पड़े तार पर नीरज का पैर रखा गया जिससे करंट का जोरदार झटका लनगे से वह गंभीर रूप से झुलसकर मौके पर ही बेसूध होकर गिर पड़ा। उसे नाजूक इलाज के लिए बैरसिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रात करीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए कारणो की जॉच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जॉच में लापरवाही सामने आने पर संबधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 15 अप्रेल