क्षेत्रीय
09-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना इलाके में रहने वाले ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उसके कर्ज और पत्नी के साथ ही पारिवारिक कलह होने के कारण तनाव में रहने की बात सामने आई है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार रंजीत सिंह पिता कमल सिंह (35) पहले अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित भीम नगर में रहता था। वह फिलहाल रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित पूजा कॉलोनी में किराए से रहते हुए ऑटो चलाता था। पुलिस ने बताया कि रंजीत सिंह का भाई विजय सिंह ने उससे बात करने के लिये कई बार फोन किया। लेकिन न तो रंजीत ने फोन उठाया और न ही वापस कॉल किया। इस पर भाई विजय बीती शाम उसे देखने के लिये उसके घर पर पहुंचा। वहां उसे रंजीत का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। शुरुआती जांच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया की रंजीत को शराब पीने की लत थी। शराब पीने के कारण उसकी पत्नी के साथ आये दिन उसका विवाद होता था। करीब एक महीना पहले उसकी पत्नी गुस्सा होकर अपने बच्चों को लेकर करोद स्थित मायके में रहने चली गई थी। वहीं रंजीत जो ऑटो चलाता था, उसे उसने लोन पर उठाया था। उसकी ईएमआई भी वह कुछ दिनों से नहीं भर पा रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। आशंका है की इन्हीं बातों के चलते डिप्रेशन में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा है। जुनेद / 9 मई