क्षेत्रीय
09-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके ही दोस्त ने चाकू घोंपकर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है, की उनके बीच नशे के दौरान शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर विवाद हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रा सहायता नगर के पास जेपी नगर बस्ती में रहने वाला शाहरुख उर्फ मुन्ना सरकार पिता मोहम्मद शमीम (27) शादी में बग्घी लगाने का काम करता है। ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित परेवाखेड़ा में रहने वाले अमन जेलानी से उसकी दोस्ती थी। वह शादी पार्टी में कैटरिंग सर्विस का काम करता है। अमन जेलानी का ससुराल भी गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा सहायता नगर में हैं। यहां उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता है। इस बीच शाहरुख उर्फ मुन्ना सरकार और अमन जेलानी अक्सर साथ में बैठकर शराब भी पीते रहते हैं। 8-9 मई की रात भी दोनो एक साथ शराब पी रहे थे, रात करीब 11 बजे आरोपी अमन ने शराब लाने के लिये शाहरुख से पैसे मागें। उमन ने पैसा देने से इंकार किया इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। बढ़ता विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया इस दौरान गुस्साये अमन जेलानी अपने ससुराल गया और वहाँ से चाकू लेकर आया और शाहरुख के पेट में घोंप दिया। हमले में घायल शाहरुख को नाजुक हालत में पहले ग्रीन सिटी अस्पताल ले जाया गया। वहॉ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत बताकर उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। हमीदिया अस्पताल ले जाने पर इलाज शुरु होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर कर जांच के बाद आमिर की शिकायत पर अमन जेलानी के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उसे हिरासत में ले लिया है। जुनेद / 9 मई