क्षेत्रीय
09-May-2025
...


-बदमाशों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार बरामद -30 हजार का था इनाम, चार थानों की पुलिस सहित क्राइम की टीम ने मिलकर दबोचा -30 हजार का था इनाम, कई महीनो से हुलिया बदल कर काट रहे थे फरारी भोपाल(ईएमएस)। शहर में आधी रात दो थाना इलाके में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना और उसके गुर्गों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस से बचने के लिये भागने की कोशिश में बदमाश जुबैर मौलाना का पैर भी टूट गया। इतना ही नहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से जानलेवा हथियार भी बरामद किए हैं। बदमाश फार्म हाउस पर अपने साथियों के साथ फरारी काट रहा था। जानकारी के अनुसार मंगलवारा और टीला इलाके में आपसी रंजिश के चलते जुबैर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 मई की अलसुबह साद निवासी मंगलवारा के घर पहुँच कर साद समझ कर सैफ के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया था। मामले में फरियादी सैफ अली की रिपोर्ट पर थाना मंगलवारा मे मामला कायम किया गया। वहीं इस घटना के बाद अलसूबह ही करीब पौने छह बजे साद के इन्द्रानगर थाना टीलाजमालपुरा मे रहने वाले बहनोई फैसल के घर जाकर भी जुबेर मौलाना और उसके करीब दर्जन भर साथियो ने पिस्टल से हवाई फायर किया था। इस मामले में सोहेल पिता सईद की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस को कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना और उसके साथियों की तलाश थी। गुरुवार को मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली की इस्लाम पुरा ईटखेडी मे बिलाल के घर पर जुबेर मौलाना अपने साथियों सहित छिपा हुआ है। पुलिस ने बिलाल के घर पर दबिश दी गई इस दौरान जुबेर मौलाना मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने उसके साथी जहीर खान को दबोच लिया। बाद में टीम ने सूचना मिलने पर जेपी नगर के पास यूनियन कार्बाइड की बाउंड्री किनारे छिपे बदमाश जुबेर मौलाना को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने मुखबिर की मदद से शकीर उर्फ सन्नी मलिक और फैजल खान को सीआई कॉलोनी जहांगीराबाद से धर दबोचा। गौरतलब है कि दो दिन पहले आरोपी जुबेर और उसकी गैंग ने थाना मंगलवारा और टीला जमालपुरा में अलसुबह गोली चलाकर दहशत फैलाई थी। पॉच बदमाश दो तीन दो पहिया वाहनों पर सवार थे। इसके सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। दोनों थाना पुलिस ने जुबेर समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इसके पूर्व जुबेर दो अन्य मामलों में फरार चल रहा था। बदमाश जुबैर मौलाना के खिलाफ गैरतगंज के अलावा भोपाल में कई अपराध दर्ज हैं। जिसमें उस पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस से बचने के लिये उसने अपना हुलिया बदलते हुए अपने बाल भी मुंडवा लिए थे। जिससे उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। वहीं भागने की कोशिश में पैर टूटने से उसके पैर में प्लास्टर चढ़ा है। हालांकि अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने गोलीकांड में फरार चल रहे बदमाशों में जुबेर मौलाना, जहीर खान, सन्नी उर्फ शकील और फैसल खान को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित धारदार हथियार जप्त किये है। * कुख्यात बदमाश है जुबैर, मुख्तार मलिक का भांजा शकील भी था साथ जुबैर मोलाना भोपाल शहर का कुख्यात बदमाश है, उसके खिलाफ शहर के अनेक थानो मे करीब 53 मामले दर्ज है। उसके खिलाफ लगभग 26 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वह थाना गैरतगंज जिला रायसेन में दर्ज धारा 109,3(5) बीएनएस के मामले में अक्टूबर माह से फरार चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी पर आईजी होशंगाबाद रेंज द्वारा 10 हजार, थाना जहांगीराबाद में दर्ज मामले में करीब 10 महीने से फरार रहने के दौरान 10 हजार रुपये और उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस उपायुक्त जोन-3 द्वारा भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं बदमाश मो शकील उर्फ शन्नी मलिक शहर के पूर्व कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का भांजा है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने सभी बदमाशो का इलाके में जुलूस भी निकाला। जुनेद / 9 मई