क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर झुलस गया था। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां करीब चार दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बैरसिया रोड स्थित काजी कैंप क्षेत्र में रहने वाला 37 वर्षीय संजय सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली एक कंपनी में काम करता था। बीती 9 अप्रेल को वह कैमरा इंस्टाल करने के लिए थानां इलाके के शिवनगर स्थित एक मकान में सीसीटीवी लगाने गया था। कैमरा लगाने के लिए उसने बिजली की डोरी को दीवार की दूसरी तरफ फेंका तभी यह डोरी हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। एचटी लाइन से टच होते ही डोरी में करंट लग गया जिसकी चपेट में आकर संजय को करंट का तगड़ा झटना लगा। उसे इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान बीते दिन उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 15 अप्रेल