-नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामला -सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्ज शीट पेश होने से गर्माई राजनीति भोपाल(ईएमएस)। कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्ज शीट पेश किए जाने को लेकर कांग्रेस सड़को पर उतर आई है। अपना विरोध दर्ज कराते हुए काग्रेंसियो ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओ को रोकने के लिये बैरिकेड्स लगाने के साथ ही कार्यालय का गेट बंद कर दिया। नाराज कार्यकर्ता तेज धूप में ही सड़क पर ही लेटकर नारेबाजी करने लगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की सोनिया और राहुल गांधी को लेकर ईडी की कार्यावाही अलोकतांत्रिक है। बाद में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्ज शीट पेश किए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ पटवारी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को ज्ञापन के साथ ही पिंजरे में रखा तोता भी भेंट किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। ईडी ने 5 हजार से अधिक केस दर्ज किए, लेकिन पिछले 10 साल में उसका रिजल्ट शून्य रहा है। आज ईडी सिर्फ बीजेपी का तोता बनकर काम कर रही है। जुनेद / 16 अप्रेल