क्षेत्रीय
17-Apr-2025
...


-आपदा प्रबंधन, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन की ज्वाइंट मॉक ड्रिल का नजारा - आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिये की गई मॉक ड्रिल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के भेल के बीएचईएल गेट नम्बर 9 के पास गुरुवार सुबह अमोनिया गैस लेकर जा रहे टैंकर और मुसाफिरो से भरी बस के बीच जोरदार भिड़त हो गई। भीषण एक्सीडेंट में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। हादसे में ट्रक डाइवर सहित 10 यात्री घायल हो गए जिसमें चालक सहित तीन को गंभीर चोंटे आई, बाद में इलाज के दौरान ड्रायवर की मौत हो गई। घायलो को तत्काल ही इलाज के लिये भेल क्षेत्र के कॅरियर कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह भीषण दुर्टना सच नहीं बल्कि आपदा प्रबंधन, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त अभ्यास मॉक ड्रिल थी। भोपाल में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियो ने बताया कि सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने आयोजित इस मॉक ड्रिल के दौरान घटना के तुरंत बाद 100 डायल को सूचना दी गई। गैस के रिसाव को रोका गया। घायलों का उपचार कराया गया, ट्रक डाइवर की मृत्यु के बाद पंचनामा बनाया गया। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी लाखन सिंह चौधरी ने बताया कि, यह मॉक अभ्यास सिर्फ एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है। जिसे आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों की तैयारी को परखने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की थी की यह केवल एक मॉक अभ्यास है, कोई वास्तविक आपदा नहीं, वे घबराएं नहीं, अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें और अफवाहो पर ध्यान न दें। सफलतापूर्वक पूरी की गई मॉक ड्रिल के समय महापौर मालती राय सहित नगर निगम, जिला प्रशासन, एनडीआरएम, सीआईएसएफ सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जुनेद / 17 अप्रेल