क्षेत्रीय
17-Apr-2025
...


-नहीं हुई शव की शिनाख्त, पास में मिली दो पहिया वाहन की चाबी भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में स्थित एक खेत में गुरुवार की दोपहर को महिला की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, घटना स्थल के पास से पुलिस को एक दो पहिया वाहन की चाबी मिली है, हालांकि इस संबध में भी कोई जानकारी भी सामने नहीं आ सकी है। घटना ग्राम हिनोतिया आलम की है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित अन्य टीमे भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने महिला की हत्या की आशंका से इनकार नहीं करते हुए बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणो का खुलासा हो सकेगा। शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने घटना के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी। शव महिला का है, जिसकी पहचान मिटाने के लिये उसे जला दिया गया है। हालांकि उसका चेहरा पूरी तरह से नहीं झुलसा है। मृतका की उम्र करीब 40 साल के आसपास होने का अनुमान है। अधिकारियो अनुमान है, कि महिला की हत्या कहीं और की गई, बाद में लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से यहॉ लाकर खेत में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्ती के प्रयास कर रही हैं। जिसके लिये शव की तस्वीरें आस-पास के जिलों की पुलिस को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद भी जी जा रही है। जुनेद / 17 अप्रेल