क्षेत्रीय
18-Apr-2025
...


-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दी आदोंलन की चेतावनी- भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के शासकीय आवासीय क्षेत्र 1250 में दो मजारें बनाने को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने आपत्ति जताते हुए इन्हें हटाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा की 1250 इलाके में आवास क्रमांक-28, 38 और 85, 96 के आसपास दो मजारों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है, वीवीआईपी इलाके के सरकारी भवन में दो मजारें कैसे बन गईं? भोपाल में लैंड जिहाद चल रहा है। इसे लेकर टीटी नगर एसडीएम अर्चना रावत को ज्ञापन सौंपकर इन मजारों को हटवाने की कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही उन्होनें चेतावनी दी की यदि मजारो की आड़ में किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बताया गया है कि जॉच के लिये एसडीएम द्वारा अगले दिन पटवारी को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद सामने आया कि यह मजारें करीब तीन साल पुरानी हैं। हालांकि इन्हें इनका निर्माण किसने करवाया ये पता नहीं चल सका है। एसडीएम अर्चना रावत ने कहा की जिस इलाके में मजारें बनाई गई हैं, वह कोलार एसडीएम के क्षेत्र में आता है। पटवारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला वहां पहुंचाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वालो को भी इस संबध में जानकारी दी जा रही हैं, ताकि वो सही जगह शिकायत कर सकें। इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। जुनेद / 18 अप्रेल