बालोद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक शादी समारोह से लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। खाना खाने के बाद परिवार के पांच सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसमें 15 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतका की दो बहनें और दो बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, बालोद नगर के आमापारा निवासी यह परिवार भिलाई के रिसाली भाटा में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। शादी में खाना खाने के बाद जब सभी लोग ट्रेन से लौट रहे थे, तभी रास्ते में सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 15 वर्षीय किशोरी को नहीं बचाया जा सका। फिलहाल मामले की जांच जारी है, वहीं बाकी चार पीड़ितों का रायपुर में इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि भोजन विषाक्त हो सकता है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 अप्रैल 2025