-तीन बदमाशो में से दो को जेल भेज चुकी है पुलिस भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की टीलाजमालपुरा पुलिस ने बीते दिनो एक्टिवा में आग लगाने वाले बदमाशो में से दो को गिरफ्तार करने के बाद तीसरे फरार आरोपी को भी दबोच लिया है। आरोपी को जिला बदर किया गया था, साथ ही उस पर 5 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। थाना पुलिस के नगर निगम कालोनी, टीलाजमालपुरा निवासी फरियादी फराज पिता पप्पू उर्फ हसीन (23) ने अनुसार बीती 16 अप्रेल को रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था की आरोपी साहिल, शब्बर और उवेश ने उसके साथ अड़ीबाजी करते हुए मारपीट कर उसके दो पहिया वाहन में आग लगा दी थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शब्बर और उवेश को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी साहिल उर्फ तोसिफ पिता इस्माईल (23) निवासी काजीकैम्प हनुमानगंज का निगरानी बदमाश है, जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। साहिल आदतन बदमाश है, उसका आपराधिक रिकार्ड देखते हुए पुलिस कमिश्नर द्वारा 28 जनवरी 25 को उसे 6 माह के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश दिये गये थे। इसके साथ ही जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले बदमाशो की धरपकड के लिये 5 हजार रुपये का इनाम दिये जाने का आदेश भी दिया गया है। बीते दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिला बदर और अड़ीबाजी कर वाहन में आग लगाने की घटना का फरार बदमाश साहिल काजीकैम्प मे घूम रहा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास धारदार छुरी भी मिली। जुनेद / 19 अप्रेल