ग्वालियर ( ईएमएस ) | सिंधिया स्कूल, फोर्ट, ग्वालियर के विद्यार्थियों द्वारा “स्वराज एक क्रांतिकारी आंदोलन” नामक एक संगीतमय नाटक के मंचन का सफलतम प्रदर्शन विद्यालय के श्री शुक्ल स्मृति मुक्ताकाशी रंगमंच पर किया गया जिसका उद्देश्य था दिनांक 13 अप्रैल 1919 के जलियाँवाला बाग हत्याकांड के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देना, साथ ही आज की नई पीढ़ी को देशभक्त और देश पर कुर्बान हुए स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की याद दिलाना। विद्यालय के लगभग सत्रह विद्यार्थियों ने विभिन्न क्रांतिकारियों जैसे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त, भगवती सहित अनेक क्रांतिकारियों का जीवन अभिनय किया। जलियाँवाला बाग, स्कॉट सौंडर्स मर्डर केस, असेंबली में बम धमाका, कोर्ट में वीर सपूतों की क्रांतिकारी विचारधारा सहित चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु, सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह की फाँसी सहित अनेक दृश्य का पूर्ण जोश के साथ सजीव चित्रण किया गया। इस नाटक के लेखक संगीत संयोजन एवं निर्देशक विद्यालय के छात्र लक्ष्य शर्मा ने किया तथा प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक संगीत विभागाध्यक्ष योगेश शर्मा थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय सिंह, उप-प्राचार्या सुश्री स्मिता त्रिवेदी, सहशैक्षणिक गतिविधियों के अधिष्ठाता श्री धीरेंद्र शर्मा, आईटी विभाग के अधिष्ठाता श्री राजकुमार कपूर, विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्र,आर्मी पब्लिक स्कूल के एनसीसी के छात्र, ए.एम.आई शिशु मंदिर, आर्टिस्ट कंबाइन, ग्वालियर, स्वर संस्कार समूह- आर्ट एवं ड्रामा, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।