क्षेत्रीय
पटना, (ईएमएस)। पटना के बाकरगंज में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट एवं बमबाजी की घटना सामने आई है। पीर बहोर थाना इलाके के बाकरगंज में कमरू पासी गली में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। उसके बाद एक-दूसरे पर बम चला दिया। इसमें दो बम फटा और बम फटने से पूरा इलाका दहल गया। इस बमबाजी में एक छोटी बच्ची के घायल होने की खबर है लेकिन वह खतरे से बाहर है। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच कर रही है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने एवं छापेमारी करने में जुटी है। संतोष झा- ०४ मई/२०२५/ईएमएस