क्षेत्रीय
04-May-2025


*निगम अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के साथ शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा* उज्जैन (ईएमएस)। शहर की पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में नेताप्रतिपक्ष द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में रविवार को ग्राण्ड होटल पर निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक, नेताप्रतिपक्ष रविराय, कांग्रेस पार्षदों एवं निगम अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक आयोजित की जाकर पत्र में उल्लेखित पेयजल से सम्बंधित समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के दौरान पीएचई अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए कि पेयजल आपूर्ति किये जाने के समय सम्बंधित अधिकारीगण अपने अपने टंकी क्षेत्रों में उपस्थित रहकर लिकेज के कारण गंदे पानी की समस्या का निराकरण करें, प्रेशर की समस्या का निराकरण करें साथ ही जिन क्षेत्रों में कम प्रेेशर से जलप्रदाय हो रहा है वहां पर टेंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, शहर में स्थापित हेंडपंप एवं बोरिंग की मोटर का संधारण कार्य भी तत्काल करवाया जाए, शासन से प्राप्त सहायक यंत्री, 11 उपयंत्री उन्हें भी अपने कार्यो के साथ साथ पार्षदों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। नेताप्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षदगणों द्वारा शीघ्र बैठक बुलाये जाने पर निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव का करतल ध्वनी से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में पार्षद अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, राजेंद्र कुवाल, इमरान खान, मती माया त्रिवेदी, मती सपना सांखला, मती नाजिया कुरेशी, मती नजमा बी, पार्षद प्रतिनिधि परमानंद मालवीय, जाहिद हुसैन मुजीब सुपारी वाला, अनवर नागौरी, सादिक कुरैशी, मोहित जायसवाल, शमशाद मेहताब लाला, अपर आयुक्त संदीप शिवा, उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री केदार खत्री, सहायक यंत्री एवं विभाग के उपयंत्री एवं तकनिकी अधिकारी उपस्थित रहे। *सोमवार को चक्रतीर्थ पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा* *जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सोमवार दिनांक 5 मई 2025 को प्रातः 8:00 बजे स्थान चक्र तीर्थ घाट के आसपास माननीय महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन में समस्त पार्षद गण, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी संस्थाएं, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर सफाई अभियान एवं श्रमदान में अपनी भागीदारी की जाएगी* सोमवार को आयोजित इस विशेष सफाई अभियान में महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव के नेतृत्व संपूर्ण निगम परिवार, जनप्रतिनिधियों द्वारा चक्रतीर्थ के आस पास के घाटों को साफ सफाई के साथ ही, निगम के संसाधनों के सहयोग से पेड़ पौधों की छटाई एवं आवश्यक संधारण कार्य किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही सभी स्थल से वापस जाएँगे। ईएमएस/मोहने/ 04 मई 2025