रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में तेल माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल-डीजल की अवैध कालाबाज़ारी का पर्दाफाश किया है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में चार ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, वाहन और उपकरण बरामद किए गए। कुल जब्त सामान की कीमत 28 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। इस अभियान में तीन आरोपियों को धर दबोचा गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 287 BNS और 3, 7 EC Act के तहत केस दर्ज किया है। मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। यादव ढाबा, गुजरा फाटक-आरोपी राहुल यादव (24) को 4610 लीटर पेट्रोल, एक ब्राउजर वाहन (CG-04-PT-6190) और अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 8.11 लाख रुपये। खाद गोदाम, RIT कॉलेज के सामने-सुब्रजीत मुदुली (40) और दीप्ति रंजन (35) को 800 लीटर डीजल और एक पिकअप वाहन (CG-04-NY-9787) के साथ पकड़ा गया। कुल बरामद सामग्री की कीमत 75 हजार रुपये। एमएम कॉलेज, उमरिया-अमरेश साव उर्फ बबली (35) के गोदाम से 31 ड्रम पेट्रोल, डीजल, इथेनॉल और दो वाहन जब्त किए गए। कुल बरामदगी 8.77 लाख रुपये की है। अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदिरा कॉलोनी- गोलू उर्फ नोहर रात्रे (33) के ठिकाने से 6600 लीटर पेट्रोल, 1400 लीटर इथेनॉल, दो पिकअप वाहन और भारी मात्रा में उपकरण जब्त हुए। जब्त सामग्री की कीमत 10.94 लाख रुपये। नोहर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इन माफियाओं के पास से बरामद पेट्रोल-डीजल और इथेनॉल से बड़े हादसे की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने इसे सुरक्षा के लिहाज़ से खतरनाक स्टोरेज माना है और गंभीर जांच में जुट गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 अप्रैल 2025