ग्वालियर ( ईएमएस ) | संत गजानन महाराज के समकालीन, सिद्ध पुरुष संत सदगुरु भाऊ महाराज का 127वां पुण्यतिथि उत्सव 10 मई को निम्बाजी की खोह जीवाजी गंज स्थित भाऊ महाराज समाधि मंदिर में मनाया जाएगा। निशिकांत सुरंगे ने बताया की सुबह गुरुजी प्रकाश पाटनकर द्वारा पाद्य पूजन, रुद्राभिषेक श्रृंगार से होगा। इसके बाद संगीत मय हनुमान चालीसा पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में मठाधीश सच्चिदानंद नाथ ढोलीबुआ संत कथा प्रस्तुत करेंगे। महाआरती प्रसादी के बाद समापन होगा। इसके पूर्व 9 मई को को रात्रि 8 बजे से 10 मई को सुबह आठ बजे तक रामनाम जप व रामधुन का कार्यक्रम होगा। संरक्षक डॉ. महेश दलवी ने कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का गठन किया है। इसमें शशिकांत आपटे, मोहन अकोलकर, राजेंद्र मलगावकर, संतोष मुरुमकर, संजीव चौरसिया, संदीप अग्निहोत्री शामिल हैं।