उद्गम स्थल पहुंचें पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पूजा-अर्चना छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार को छिंदवाड़ा आए यहंा जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत इकलासामी के ग्राम भालेआम में उन्होनें कन्हान नदी के उद्गम स्थल का पूजन कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह 15वां नदी उद्गम स्थल है, जहां वे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कन्हान नदी को बारहमासी नदी के रूप में विकसित किया जा सकता है। अभी भी इसके उद्गम स्थल पर 12 फीट गहरा जल उपलब्ध है, जो यह दर्शाता है कि यदि हम प्रयास करें तो यह नदी पूरे वर्ष बह सकती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वे उद्गम स्थल पर पौधारोपण भी करें। पटेल ने कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसे पवित्र स्थलों तक पहुंचता है, उसे एक अलग प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि जब किसी आदिवासी ग्राम में झरने का पानी सूख जाता है, तो वहां के ग्रामीण तुरंत चिंता में आ जाते हैं, लेकिन पढ़े-लिखे लोग नदियों के सूखने को भी गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि जल का संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबका कर्त्तव्य है। यदि आज हम जल स्रोतों को नहीं बचाएंगे, तो आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संकट और भी गंभीर होगा। ईएमएस/मोहने/ 07मई 2025