राष्ट्रीय
22-Apr-2025
...


जयपुर,(ईएमएस)। भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज मंगलवार सुबह परिवार समेत जयपुर के ऐतिहासिक आमेर पैलेस पहुंचे। यहां पर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में उनका भव्य स्वागत किया गया। महल के जलेब चौक में दो सजी-धजी हथिनियां चंदा और पुष्पा ने वेंस परिवार का स्वागत किया। साथ ही, स्थानीय कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में बैठ कर महल पहुंचे। रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग का नज़ारा भी किया। आमेर पैलेस पहुंचने पर उन्होंने दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास (शीश महल), बारादरी और ऐतिहासिक फाउंटेन को देखा। बेटी को गोद में लिए वेंस ने खिंचवाईं तस्वीरें इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बेटी को गोद में लेकर तस्वीरें खिंचवाई और महल से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियों में रुचि दिखाई। इस औपचारिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उनकी पत्नी उषा वेंस, और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी अमेरिकी मेहमानों का स्वागत किया। बताया गया है कि वेंस परिवार महल में करीब 30 से 40 मिनट रुका और फिर तय कार्यक्रम के अनुसार अगले चरण की ओर रवाना हो गया। हिदायत/ईएमएस 22अप्रैल25