निजी हॉस्पिटल में करती थी नौकरी, कारणो की जॉच में जुटी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाक में एक नवविवाहिता ने रात के समय अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हादसे की भनक लगते ही परिवार वाले उसे उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निशातपुरा थाना इलाके के करोंद क्षेत्र की की रहने वाली आरती शिवहरे (24) की शादी बीते साल नवंबर 2024 में कुरावर निवासी रवि शिवहरे के साथ हुई थी। फिलहाल दोनों सूखी सेवनिया में रहते थे। आरती जहॉ बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने के साथ ही एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी, वहीं उसका उसका पति रवि फोटो स्टूडियो चलाता है। सोमवार शाम को रवि अपने स्टूडियो पर था, जबकि आरती घर पर थी। रात करीब 8 बजे आरती ने घर में फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौज हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है की फिलहाल मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। आगे की जॉच में पति सहित परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 22 अप्रेल