भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के र्इंटखेड़ी थाना इलाके में स्थित अंजनी नंदन धाम मंदिर पर अज्ञात बदमाशो ने धावा बोल दिया। आरोपी दरवाजे पर लगा ताला चटकाते हुए हजारों का सामान बटोरकर चंपत हो गए। सुबह जब लोगों पूजा पाठ के लिये पहुंच तब चोरी होने की जानकारी लगी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंदिर के संरक्षण कृष्णा पचौरी ने बताया कि बैरसिया रोड पर स्थित पहाड़ी पर अंजनी नंदन धाम नाम से मंदिर है। मंदिर पहाड़ी पर बना है, इसलिए रात के समय वहां कोई नहीं रहता है। बीती रात अज्ञात बदमाश मंदिर के भीतर घुसे और ताला तोड़कर चांदी के प्लेट, चांदी का नारियल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। अगली सुबह जब लोग पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तब चोरी होने का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया गया है कि मंदिर में कैमरे नहीं लगे होने से फिलहाल आरोपियों का अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। जुनेद / 22 अप्रेल