क्षेत्रीय
22-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)| यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें गुना जिले के कुंभराज इलाके की देवांगी मीणा ने 764वीं रैंक हासिल की है। यह सफलता उनके और उनके परिवार के लिए एक गर्व का क्षण है। देवांगी मीणा के पिता, लीलाधर मीणा, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएस) में कार्यरत हैं, और उनकी मां गृहिणी हैं। देवांगी की यह सफलता उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और कड़ी मेहनत से यूपीएससी की कठिन परीक्षा को पार किया। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद, 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हुए थे, और फिर इनमें से 2,845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था। अंततः 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित किया गया, जिनमें देवांगी का नाम भी शामिल है। देवांगी मीणा की सफलता ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरी जिले को भी गर्व महसूस कराया है। इस उपलब्धि के लिए देवांगी को परिवार और दोस्तों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।-  सीताराम नाटानी (ईएमएस)