क्षेत्रीय
22-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कोलार इलाके में बीती देर रात ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे दंपत्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कजलीखेड़ा में रहने वाला सोनू मेसकर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बीती रात वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ बाइक से कोलार से कजलीखेड़ा लौट रहा था। रास्ते में बोरदा जोड़ पर उनकी बाइक को ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपत्ति चलती बाइक सहित सड़क पर गिर गये, सोनू की घातक चोंटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हादसे में घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही फरार चालक की तलाश की जा रही है। जुनेद / 22 अप्रेल