क्षेत्रीय
22-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। सूखी सेवनिया इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की युवक की मौत हादसा है या आत्महत्या इस बात का खुलासा जॉच के बाद ही हो सकेगा। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह घर से मोबाइल लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर कॉलोनी छोला मंदिर का रहने वाला तरुण कुमार जैन (26) सोमवार सुबह अपना मोबाइल लेकर पैदल ही घर से निकला था। दोपहर करीब 12 बजे तब जब वो वापस नहीं लौटा तब मां ने उसे खाने के लिए फोन किया तब उसेन थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कही थी। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे सूखी सेवनिया में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान कर परिवार वालो को हादसे की खबर दी। तरुण सूखी सेवनिया तक कैसे और क्यो पहुंचा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। जुनेद / 22 अप्रेल