क्षेत्रीय
22-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के आदमपुर स्थित कचरा खंती में गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगने की घटनॉए सामने आती रहती है। मंगलवार दोपहर को एक बार फिर यहां आग लग गई। इन दिनो तेज गर्मी होने के कारण सूखे कचरे में लगी आग ने देखते ही देखते तेजी से फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयावहता को अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की खंती में लगी आग की लपटें करीब 50 फीट तक उठ रही थी। वहीं इसका धुआ भी 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से नजर आया। आसपास के लोगो का कहना है की दोपहर करीब 1 बजे खंती में पड़े कचरे में लगी आग थोड़ी देर में ही काफी भीषण हो गई। कचरे का धुआं आसपास के गांवों में पहुंचने से लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी। खंती में आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम की दमकलें मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोकने की कोशिश के साथ ही उस पर काबू पाने में प्रयास शुरु कर दिये। गौरतलब है कि बता दें कि कचरा खंती में हर साल आग लगने की घटनाएं होती है, जिसकी चपेट में आकर हजारों क्विंटल कचरा जल जाता है। जुनेद / 22 अप्रेल