-दलाल ने मांगे थे 11 लाख,पौने छह लाख में तय हुई थी शादी की डील -गिरोह के तार राजगढ़, भोपाल और इटारसी तक फैलै, महिला सहित पॉच आरोपी गिरफ्तार भोपाल/राजगढ़ (ईएमएस)। बेटे की शादी के लिए लड़की न मिलने से परेशान पिता दलाल के चुंगल में फंस गया। उसके जरिये लाखो रुपये में शादी कराने का सौदा तय हुआ फिर युवती पसंद की गई। दलाल ने कुंवारी युवती दिखाकर शादी तय कराई लेकिर सम्मेलन से शादी के समय किसी और महिला को मंडप में बैठाकर फेरे करा दिये। फेरों के बाद दुल्हा दुल्हन को लेकर घर आय। जब उसने चेहरा देखने के लिये घूंघट उठाया तो पता चला कि वह पसंद कराई गई युवती नहीं बल्कि विवाहित और तीन बच्चो की मॉ है। जानकारी के अनुसार बुड़नपुर गांव में रहने वाले कमल सिंह सौंधिया (22) की शादी के लिए उनके पिता ने दलाल कालू सिंह के जरिये सुसनेर में जोरावर सिंह की बेटी राधा को पसंद किया। दलाल कालू ने शादी कराने के लिए 11 लाख की रकम मांगी थी। बातचीत के बाद सौदा पौने छह लाख में तय हो गया। रकम लेकर दलाल ने 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामाजिक सम्मेलन में कमल की शादी करवा दी। दुल्हे कमल का कहना है कि जब वह कमरे में गया तो दुल्हन फोन पर किसी से दूल्हे और घर वालों को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर जेवरात व नकदी लेकर निकल आने की बात कह रही थी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद खुलासा हुआ की मुख्य आरोपी दलाल कालू सिंह और बालू सिंह हैं। दोनो ने सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी से मिलकर पहले उनकी बेटी राधा को दिखाकर संबंध तय करवाया। फिर भोपाल निवासी शरीफ खॉन से शादी के लिए दुल्हन का इंतजाम करने को कहा। शरीफ ने खंडवा के किल्लोद बिल्लोद तहसील हरसूद हाल इटारसी निवासी जितेंद्र और जितेंद्र की पत्नी सलोनी गौंड से दुल्हन बनकर शादी करने की बात की। पुलिस ने सलोनी गौंड, सलोनी के पति जितेंद्र भोपाल निवासी शरीफ खॉन,दलाल कालू सिंह और बालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ कर रही है, अधिकारियो को आंशका है की पूछताछ में गिरोह द्वारा जालसाजी कर कराई गई और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है। जुनेद / 22 अप्रेल
processing please wait...