26-Apr-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान एक वकील और सब इंस्पेक्टर के बीच विवाद होने का मामला सामने आया| चालानी कार्रवाई के दौरान बहस इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई| इसके बाद कुछ वकीलों ने माढ़ोताल थाने में जमकर प्रदर्शन भी किया| हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है| सोशल मीडिया में हंगामे का वीडियो जरुर वायरल हो रहा है| बताया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान वकील को रोका गया जहां वकील ने इस बात से नाराज होकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा| पुलिस वकील को थाने ले आई उसके वकील साथियों को इस बात की जानकारी लगी तो सभी ने थाने में पहुंचकर नारे बाजी की और थाने का घेराव किया| घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया| सुनील साहू / मोनिका / 26 अप्रैल 2025/ 05.53