राज्य
01-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) टेल एरिया में स्थित गांव सेमरा कांसा, पोड़ी-राछा, लोहर्सी, गोधना कुकदा और कुरियारी के किसानों को सिंचाई जल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बांगो बाँध से इन ग्रामो तक तक पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर जल नहीं मिला, तो किसानों की आजीविका पर संकट गहरा जाएगा और वे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं। 15 मई तक सिंचाई जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे किसान अपनी खड़ी फसलों को बचा सकें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह केवल सिंचाई की समस्या नहीं, बल्कि हजारों किसानों के जीवन और आजीविका का प्रश्न है। ज्ञापन लेने पश्चात उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा कि टेल एरिया तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों ने भी शासन से अपील करी है कि जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाए। 01 मई / मित्तल