कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के कुसमुंडा नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर मोहन हार्डवेयर के पास एक बाराती बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के राहगीरों की मदद से कोरबा अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रात्रि लगभग 10 बजे कुसमुंडा की ओर से सुराकछार की ओर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन दो-तीन बार पलटी मारते हुए मोहन हार्डवेयर के पास स्थित पेड़ में जा टकराई। फिलहाल घटना की जानकारी लोगों द्वारा कुसमुंडा पुलिस को दे दी गई है और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 01 मई / मित्तल