-कॉग्रेंस ने बताया दूषित मानसिकता भोपाल(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर के साथ ही राजधानी भोपाल में भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भेल क्षेत्र के रत्नागिरी चौराहे पर एक पोस्टर लगा कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस पोस्टर के माध्यम से कहा गया कि धर्म पूछकर आतंकवादियों ने 28 पर्यटकों को मारा। अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए नाम पूछना पड़ेगा। इस पोस्टर पर कांग्रेस की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि जिस तरह शहर में पोस्टर लगाए गए, वो कुछ लोगों की दूषित मानसिकता को दर्शाते हैं। यह पोस्टर लगाने की जगह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। सभी को एकजुटता से आतंकवाद के खिलाफ लड़ना है। जुनेद / 1 मई