रायपुर(ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के बिजली विभाग को सुबह और शाम के समय बिजली बंद करने के पत्र पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार रायपुर की जनता को मूलभूत सुविधा जल आपूर्ति देने में विफल रही है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रायपुर शहर में जल संकट जैसी स्थिति नहीं बनी थी और टैंकर मुक्त अभियान के तहत शहर में नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने निगम आयुक्त द्वारा बिजली विभाग को भेजे गए उस पत्र को लेकर नाराजगी जताई, जिसमें सुबह 6:15 से 6:45 और शाम को उसी समय अवधि में बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही गई है। उन्होंने इसे जल संकट से निपटने में असफलता का प्रमाण बताया और कहा कि इस तरह की योजना आम नागरिकों के साथ अन्याय है, खासकर तब जब VIP इलाकों को इससे बाहर रखा गया हो। ठाकुर ने निगम द्वारा टुल्लू पंप से अधिक पानी खींचे जाने के आरोप को निंदनीय और आम जनता का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि आम नागरिक अपने घरों की पानी की टंकियों में पानी भरने के लिए टुल्लू पंप का इस्तेमाल करते हैं, और बिजली बंद रहने से यह संभव नहीं हो पाएगा। सांस्कृतिक पहलुओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा शाम के समय बिजली बंद करना हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है। जब लोग दीप प्रज्वलन करते हैं, रोशनी करते हैं, तब अंधेरा करना अनुचित और तुगलकी फैसला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का कर्तव्य है कि वह जल आपूर्ति के व्यवधानों को दूर करे, न कि बिजली बंद कर जल संकट को और बढ़ाए। उन्होंने इस निर्णय को अव्यावहारिक बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की और सरकार से जनता से माफी मांगने की भी अपील की। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025