राज्य
इन्दौर (ईएमएस) बालिकाओं को सशक्त व सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह संस्था अनवरत शक्ति द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 35 बालिकाओं को फैब्रिक पेंटिंग का प्रशिक्षण सपना तिवारी ने दिया। वहीं उन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट में हेयर बैंड बनाना और कुकिंग सिखाया गया। इसमें मुख्य भूमिका साधना गोलचा, अंजना खंडेलवाल, अंशु अग्रवाल, अंजू गुप्ता, रेनू खंडेलवाल, आरती मालिक, सोनाली गुप्ता और स्वप्न तिवारी की रही। आनन्द पुरोहित/ 01 मई 2025