राष्ट्रीय
01-May-2025


-सुभासपा अध्यलक्ष ने पहलगाम हमले को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान लखनऊ,(ईएमएस)। अपने बयानों को लेकर अक्स र सुर्खियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्य क्ष ओम प्रकाश राजभर ने पहलगाम हमले को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंभने पाकिस्ता न को सबक सिखाने के लिए सरकार से राजभर जाति के नौजवानों को हथियार देने की मांग करते हुए कहा कि राजभर जाति लड़ाकू कौम रही है। मुगलों और अंग्रेजों से इस जाति के लोगों ने लड़ाई लड़ी इसीलिए अंग्रेजों ने हमें किमिनल कास्टु में रखा था। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी बात के समर्थन में उदाहरण देते हुए कहा कि ‘पंडित जी और राजभर के लड़के को 100-100 रुपए दे दीजिए। पंडित जी का लड़का मेले में जाएगा तो रसगुल्ला , चमचम, रसमलाई खाएगा और राजभर का लड़का जाता है तो वो नकली कट्टा और नकली कॉक खरीदता है। रिहर्सल किया हुआ है। सरकार अगर हथियार दे दे तो जितने आतंकवादी पाकिस्तातन में हैं, उनको घुसकर मारेंगे। राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया। कई लोग इसे जातिगत टिप्पकणी बताकर आलोचना कर रहे हैं। राजभर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर प्रतिक्रिया व्योक्त कर रहे हैं। उन्होंाने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीकर लगाने को लेकर सपा पर भी निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है। उन्हों्ने कहा कि अखिलेश ने कुछ पोस्टंरमैन तैयार किए हैं। उनका काम है दिन भर सोना और रात को पोस्टतर लगाना। राजभर ने कहा कि ये पोस्टारमैन सपा को बदनाम करते हैं और बदनामी के सहारे चर्चा में रहते हैं। उन्होंाने कुछ सेना तैयार की हुई है जो लाल कपड़े वाली है। वह इस तरह की बातें करती रहती है। अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी दलितों के वोट के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं। सिराज/ईएमएस 01मई25