नई दिल्ली (ईएमएस)। एमसीडी के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को पहले महीने पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा टैक्स मिला है। इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है। एमसीडी को अप्रैल 2025 में टैक्स के रूप में 58 करोड़ रुपये मिले। पिछले साल यानी अप्रैल 2024 में मात्र 26 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले साल 42 हजार की करीब लोगों ने टैक्स जमा कराया था जबकि इस साल यह आंकड़ा 52 हजार को पार कर गया। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि प्रॉपर्टी टैक्स रेवेन्यू का सबसे बड़ा स्रोत है। प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने वालों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। डिफॉल्टरों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान आप ने सदन में एक प्रस्ताव पास कर यह घोषणा कर दी कि 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल वाली सभी संपत्तियों को प्रॉपर्टी टैक्स में 100 पर्सेंट छूट मिलेगी। इसके अलावा 100 से 500 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली संपत्तियों को प्रॉपर्टी टैक्स में 50 पर्सेंट की छूट दी जाएगी। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/मई/2025