नोएडा (ईएमएस)। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें जल्द शुरू होंगी। इसे लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने एयरपोर्ट के बचे हुए कामों को तय समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बुधवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि नोएडा एयरपोर्ट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इस परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। विमान सेवा के संचालन की अंतिम समय सीमा जल्द घोषित की जाएगी। ऐसे में एयरपोर्ट के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट आर्थिक विकास का केंद्र होगा। इस परियोजना से जिले के साथ ही देश प्रदेश में रोजगार सृजन और व्यापार को बढ़ावा देगा। मुख्य सचिव बैठक के बाद टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल और अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी और एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, चीफ आपरेटिंग अफसर किरन जैन, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस मार्च को एयरपोर्ट की समीक्षा करते हुए मई में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करने के लिए मुख्य सचिव ने तीन घंटे तक एयरपोर्ट साइट का दौरा किया। मुख्य सचिव के निरीक्षण से एयरपोर्ट संचालन की टाइमलाइन तय होने की संभावना प्रबल हो गई है। एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर कार्यदायी संस्था यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है। यह जुर्माना अक्तूबर 2024 से लग रहा है। हालांकि, एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी ने जुर्माने के तौर पर एक रुपये भी जमा नहीं किया है। कंपनी इस बार तय समय में निर्माण कार्य पूरा करने का दावा कर रही है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/मई/2025