रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 5, 6 और 8 के विभिन्न क्षेत्रों में आज पानी आपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बंद रखे जाने पर पाईप लाइन के टेल एंड तक घरों में पर्याप्त पानी पहुंचा। इस पहल से जोन 5 के वार्ड 67 और 68, जोन 6 के छत्तीसगढ़ नगर, संजय नगर और टिकरापारा, और जोन 8 के सत्यम विहार क्षेत्र के रहवासियों ने संतोष व्यक्त किया। पानी आपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बंद रखे जाने पर जल विभाग के कर्मचारियों ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पाया कि इस कदम से लोगों को उनके घरों में नलों से पर्याप्त पानी प्राप्त हुआ। इस सुधार से रहवासियों में खुशी का माहौल था, जिन्होंने इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025