क्षेत्रीय
01-May-2025


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर कार की टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उसमें सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है जबकि घायल 11 घायलों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग जलेसर (एटा) थाना क्षेत्र के दौलतपुर मिस्सी गांव के हैं जो कि त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव नागऊ में आए थे। यह सभी लोग लौट रहे थे कि गांव शाहपुर के समीप एक कार असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार लोग कुछ दब गए और कुछ छिटककर इधर-उधर जा गिरे। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है। ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 11 को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भर्ती कराया है। चार लोगों किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम हेमंत, राजकुमार, अंशु, ममता, कमलेश, मुस्कान, लक्ष्मी, मोहित, सुनील और नीतेश और देव हैं। ईएमएस