02-May-2025
...


मुम्बई ( ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा को उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह बनाएगा। । वैभव ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने की उपलब्घि हासिल की है। आईपीएल ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की टी20 क्रिकेट लीग में इस उम्र में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है। बचपन के कोच को उम्मीद है कि वह अगले एक या दो साल में भारत की टी20 टीम में जगह बना लेगा। वैभव ने आईपीएल में 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर सभी हो हैरान किया है । अपनी इस पारी में वैभव ने जिस प्रकार सात चौके और 11 छक्के लगाये उससे उसके मनोबल का अंदाज होता है। वह निडर होकर बल्लेबाजी करता है चाहे कोई भी गेंदबाज हो। ओझा के अनुसार अगर वह इसी तरह खेलता रहा तो एक या दो साल में भारत की टी20 टीम में जगह बना लेगा। उसने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला है। जनवरी 2024 में इस क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। ओझा ने कहा कि वैभव एक प्रतिभाली क्रिकेटर हैं और उनकी सोच बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा कि, हमने उसे कोचिंग जरुर दी है पर उसके पास प्राकृतिक प्रतिभा है। उसके पास सीखने की ललक है। उसे जो भी बताया जाता है, वह तुरंत सीख जाता है। वह शुरू से ही बहुत आक्रामक खिलाड़ी रहा है। उसे शॉट खेलना पसंद है। साथ ही कहा कि वैभव ने जिस प्रकार बिहार के एक छोटे गांव से निकलकर यहां तक का सफल तय किया है उससे उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। गिरजा/ईएमएस 02 मई 2025