02-May-2025
...


लखनऊ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है। कपिल देव वर्तमान में पेशेवर गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के प्रमुख हैं। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, विख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात हुई। कपिल ने साल 1978 से 1994 तक भारतीय टीम से खेला है। वह विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शामिल रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कोच, कमेंटेटर और हरियाणा के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर जैसे पदों पर रहे हैं। वहीं अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक वे भारतीय टीम के कोच भी रहे हैं। इसके बाद जून 2024 में वह पीजीटीआई अध्यक्ष बने। इससे पहले वह 2021 से 2023 तक पीजीटीआई के उपाध्यक्ष और संचालन समिति के सदस्य थे। उनके कार्यकाल में ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ नामक गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जो डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया। पिछले कुछ साल में कपिल कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शामिल रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 02मई 2025